हरिद्वार स्वास्थ्य विभाग की कड़ी कार्रवाई, महिला चिकित्सालय की डॉक्टर सुमन बर्खास्त।
रिपोर्ट: अरुण कश्यप!
हरिद्वार महिला चिकित्सालय में फर्श पर प्रसव कराने का मामला तूल पकड़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सख्त कदम उठाया है। सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह द्वारा गठित जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुमन की सेवाएं हमेशा के लिए समाप्त कर दी गई हैं।गौरतलब है कि हाल ही में एक प्रसूता को भर्ती करने से मना कर दिया गया था, जिसके बाद उसने अस्पताल के फर्श पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया से लेकर राष्ट्रीय मीडिया तक वायरल हुआ, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हुए।
सीएमओ डॉ. आर.के. सिंह ने बताया कि डॉ. सुमन की सेवा समाप्त करने के साथ ही मामले में लापरवाह पाए गए नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर इस तरह की अमानवीय और अभद्र घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग हर समय मरीजों की सेवा और सुरक्षित इलाज के लिए प्रतिबद्ध है।



