धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के लिए आमंत्रण पत्र वितरित
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। हिंदू रक्षा सेवा के प्रदेश अध्यक्ष मोनू सनातनी ने आगामी धीरेंद्र शास्त्री जी की पदयात्रा को सफल बनाने के लिए शहर के प्रमुख जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, मेयर मनोज गर्ग और मेयर किरण जैसल को व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मोनू सनातनी के साथ ऋषिकेश जिला अध्यक्ष अश्वनी कुमार, हरिद्वार जिला अध्यक्ष नीलू भाई, और शहर अध्यक्ष विकास कुमार, सुभाष जाटव भी मौजूद रहे।मोनू सनातनी ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री जी की पदयात्रा धार्मिक एकता और सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। उन्होंने सभी सनातन प्रेमियों और समाजसेवियों से इस पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की।



