सद्दाम गैंग फिर सक्रिय: टैंकरों से दिनदहाड़े तेल चोरी,तेल माफिया का खेल, प्रशासन मौन
– हजारों लीटर पेट्रोल-डीजल गायब, किसके संरक्षण में फलफूल रहा गैंग?
– इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और एचपी के टैंकर बने गैंग का निशाना
– खुलेआम सड़क किनारे पाइप डालकर निकाला जा रहा तेल
– कंपनियों और प्रशासन की चुप्पी पर उठे गंभीर सवाल
– क्या अंदरूनी मिलीभगत से चल रहा है तेल माफिया का खेल?
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। श्यामपुर में नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर एक बार फिर कुख्यात सद्दाम गैंग की करतूतें उजागर हुई हैं। यह गैंग दिनदहाड़े पेट्रोलियम कंपनियों के टैंकरों से तेल निकालकर मोटी कमाई कर रहा है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम जैसी नामी कंपनियों के टैंकर इनके निशाने पर हैं। सड़क किनारे खड़े टैंकरों से रोजाना हजारों लीटर तेल की चोरी कर गैंग खुलेआम प्रशासन को चुनौती देता नजर आ रहा है। पहले भी प्रशासन इस पर कार्रवाई कर चुका है, लेकिन आखिर अब किसके संरक्षण में ये काला कारोबार किया जा रहा है? सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार नजीबाबाद मार्ग पर अक्सर सड़क किनारे टैंकर खड़े करके गैंग के लोग पाइप डालकर तेल निकालते हैं और गाड़ियों में भरकर ले जाते हैं। यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। हैरानी की बात यह है कि इतनी बड़ी वारदातें होने के बावजूद अब तक किसी जिम्मेदार विभाग ने सख्त कार्रवाई नहीं की।
बड़ा सवाल ये है कि आखिर गैंग को किसका संरक्षण मिल रहा है? क्या पुलिस और प्रशासन की जानकारी के बिना यह सब संभव है? इतनी बड़ी कंपनियों के टैंकरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल क्यों नहीं उठाए जा रहे? रोजाना हजारों लीटर तेल चोरी होने के बाद भी कंपनियां चुप क्यों हैं? क्या इसमें कहीं न कहीं अंदरूनी मिलीभगत की बू तो नहीं?
सूत्रों का कहना है कि तेल चोरी का यह खेल नया नहीं है, बल्कि लंबे समय से चल रहा है। पहले भी सद्दाम गैंग पर आरोप लग चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर केवल दिखावा ही किया गया। यही वजह है कि यह गैंग दोबारा सक्रिय होकर खुलेआम तेल माफिया का धंधा चला रहा है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर कब तक यह गैंग सक्रिय रहेगा और प्रशासन मूकदर्शक बना रहेगा। अगर समय रहते कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो न केवल सरकारी राजस्व का भारी नुकसान होगा, बल्कि गैंग को और भी हिम्मत मिलेगी।



