ब्रेकिग: 10 लाख का बकाया — जल संस्थान ने खंड विकास अधिकारी, रुड़की को थमाया नोटिस
रिपोर्ट दिशा शर्मा
रुड़की। खंड विकास कार्यालय, रुड़की पर जल संस्थान का लगभग 10 लाख रुपये का बकाया निकला है। इसी को लेकर जल संस्थान ने खंड विकास अधिकारी को नोटिस जारी किया है।
सूत्रों के अनुसार कार्यालय और उसकी आवासीय कॉलोनी में जल संस्थान के करीब 13 कनेक्शन हैं, जिनका भुगतान अब तक नहीं किया गया। नोटिस में साफ कहा गया है कि तय समय पर बकाया न चुकाने पर विभाग आरसी जारी करेगा।
इस नोटिस के बाद खंड विकास कार्यालय में हड़कंप मच गया है। मामले पर जानकारी लेने के लिए कई बार खंड विकास अधिकारी से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया



