हरिद्वार में अवैध शराब तस्करी का काला खेल बेनकाब
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में कलियर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई
10 लाख की 222 पेटी देशी शराब जब्त, दो तस्कर रंगे हाथ गिरफ्तार, महिन्द्रा पिकअप सीज
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!

हरिद्वार।जनपद में नशे के कारोबारियों की कमर तोड़ने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की अगुवाई में हरिद्वार पुलिस लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में थाना कलियर पुलिस ने सोमवार देर रात अवैध शराब तस्करी का बड़ा खुलासा कर 10 लाख रुपये कीमत की 222 पेटी (10,000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, शराब को आबकारी गोदाम से तेजूपुर ठेके के लिए भेजा गया था, लेकिन दो ठेकेदारों की साज़िश में यह खेप चोरी-छुपे इमलीखेड़ा के ठेके पर उतारी जा रही थी।
मुखबिर की सूचना से पलटा खेल
थाना कलियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आबकारी गोदाम से तेजूपुर ठेके के लिए भेजी गई शराब को महिन्द्रा पिकअप में लादकर इमलीखेड़ा में उतारने की तैयारी चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर शराब परिवहन के कागजातों की जांच की। जांच में यह खुलासा हुआ कि शराब की बिल्टी तेजूपुर के लिए थी, लेकिन तस्कर और ठेकेदारों की मिलीभगत से खेप को इमलीखेड़ा में उतारा जा रहा था।
दो तस्कर धराए, पिकअप सीज
पुलिस ने मौके से शराब उतार रहे शाहनवाज उर्फ पुत्र अकिल अहमद (30 वर्ष, पाडली गुर्जर, थाना गंगनहर) और रजत पुत्र यशपाल (27 वर्ष, मौहम्मदपुर, थाना कोतवाली लक्सर) को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शराब से भरी महिन्द्रा पिकअप को कब्जे में लेकर थाना कलियर में मुकदमा संख्या 252/25, धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।
पुलिस का खुलासा
गिरफ्तार आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि तेजूपुर व इमलीखेड़ा के देशी शराब ठेकेदारों ने उन्हें भरोसा दिलाया था कि यदि खेप को इमलीखेड़ा में उतारते समय कोई समस्या आती है तो वे अपने स्तर पर मामले को संभाल लेंगे
ये हुआ बरामद
222 पेटी (10,000 पव्वे) देशी शराब माल्टा मार्का
ऑपरेशन में शामिल टीम
एसओ रविन्द्र कुमार
उ.नि. उमेश कुमारहे.का. संजय रावत
का. भूपेन्द्र कुमार पी.आर.डी. मनोज कुमार



