हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पिल्ला गैंग का सरगना भानु भारद्वाज दबोचा
तमंचा और बाइक बरामद, दो अन्य सदस्य भी गिरफ्तार
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले पिल्ला गैंग के खिलाफ हरिद्वार पुलिस ने सख्ती बरतते हुए बड़ी कार्रवाई की है। लगातार दबिश के बाद गैंग का सरगना और संरक्षणकर्ता भानु भारद्वाज पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा कारतूस और फायरिंग में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।
गौरतलब है कि 15 सितंबर को जगजीतपुर और कनखल क्षेत्र में गैंग के सदस्यों ने कई जगह फायरिंग कर दहशत फैलाई थी। वादी मनोज कुमार की शिकायत पर थाना कनखल में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने विशेष टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
जांच में सामने आया कि घटना पिल्ला गैंग ने अंजाम दी थी। सरगना भानु भारद्वाज एलएलबी का छात्र है, जो गैंग के सदस्यों को संरक्षण देता था और अदालत में उनकी जमानत कराने तक की जिम्मेदारी संभालता था। आरोपी ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने अपने साथियों के साथ कुछ दिन पहले देहरादून में भी सहारनपुर चौक पर हत्या के प्रयास की वारदात की थी।
पुलिस ने गैंग के दो अन्य सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। गैंग से जुड़े सभी संदिग्धों की कुंडली खंगाली जा रही है।
पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह, व0उ0नि0 नितिन चौहान, उ0नि0 शुधांशु कौशिक, का0 सतेंद्र सिंह रावत, का0 प्रलव चौहान, का0 उमेद



