सेवा पखवाड़ा के तहत शिवालिक नगर में स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण

रिपोर्ट दिशा शर्मा
शिवालिक नगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर देशभर में चल रहे “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम की कड़ी में नगर पालिका शिवालिक नगर में स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम की शुरुआत में अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलवाई। इसके बाद पालिका परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई की गई तथा छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया। अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 2014 में स्वच्छता अभियान की शुरुआत ने पूरे देश को नई दिशा दी।
राजीव शर्मा ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 2 अक्टूबर तक स्वच्छता महाअभियान, रक्तदान शिविर, निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान और स्वच्छता संवाद जैसे कई जनकल्याणकारी आयोजन होंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका ने स्वच्छ भारत मिशन को आत्मसात करते हुए राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, मंडल महामंत्री पंकज चौहान, अधिशासी अधिकारी तारीक खान सहित अनेक कार्यकर्ता और नागरिक उपस्थित रहे।



