नाबालिगों का ‘पिल्ला गैंग’ हरिद्वार में फैला रहा दहशत, कनखल क्षेत्र गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। शनिवार को बस स्टैंड पर हुए गोलीकांड का खौफ अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि सोमवार दोपहर कनखल क्षेत्र अचानक गोलियों की आवाज से गूंज उठा। बाइक पर सवार तीन युवकों ने इलाके की कई जगहों पर ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। लोग सहम गए और घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीनों युवक तेज रफ्तार बाइक पर सवार होकर पहले जगजीतपुर पुलिया पहुंचे और वहां फायरिंग की। इसके बाद वे वाल्मीकि बस्ती की ओर बढ़े और वहां भी गोलियां चलाईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। सीसीटीवी फुटेज में तीनों आरोपी बाइक पर फायरिंग करते हुए साफ नजर आए।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि दहशत फैलाने वाले ये युवक कम उम्र के हैं और कुख्यात ‘पिल्ला गैंग’ से जुड़े हुए हैं। 6 जुलाई को भी इन युवकों ने जगजीतपुर के शांतिपुरम कॉलोनी में पांच बाइकों पर सवार होकर करीब 15 लोगों के साथ एक घर पर ईंट-पत्थरों से हमला किया था।
उन्होंने कहा, “सभी आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
घटना के बाद कनखल क्षेत्र में तनाव और भय का माहौल है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और लोगों से अफवाहों से बचने और संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत सूचना देने की अपील कर रही है।



