तीन दिन में दूसरी बार हरिद्वार में फायरिंग,
सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप।
रिपोर्ट: दिशा शर्मा!
हरिद्वार। जिले में बढ़ते फायरिंग के मामलों ने लोगों में दहशत फैला दी है। तीन दिन में दूसरी बार फायरिंग की घटना सामने आई है। शनिवार को बस स्टैंड पर हरियाणा निवासी व्यक्ति द्वारा हरियाणा पुलिस पर फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जगजीतपुर, थाना कनखल क्षेत्र में एक और फायरिंग की घटना ने सनसनी फैला दी।
सूत्रों के अनुसार, पीठ पुलिया के पास स्थित एक दुकान पर एक व्यक्ति ने अचानक फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में भय और आक्रोश व्याप्त है।
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक रवींद्र शाह ने बताया कि
सूचना मिलने पर तत्काल कनखल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है



