36 घंटे में अपहरण और हत्या का खुलासा, दो गिरफ्तार
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर अपहरण और हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मामला रुड़की के पिरान कलियर थाना क्षेत्र का है, जहाँ होटल संचालक नसीर के बेटे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई थी। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि 6 सितंबर की रात युवक को फोन कर बुलाया गया और इसके बाद वह लापता हो गया। अगले दिन परिजनों को फिरौती की कॉल आई, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। साइबर सेल और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने छापेमारी कर मुख्य साजिशकर्ता सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
जांच में खुलासा हुआ कि होटल संचालक के यहाँ पिछले सात साल से किराए पर रह रहा टेलर अमजद ने अपने साथी फरमान के साथ मिलकर वारदात की साजिश रची। पैसों के लालच में दोनों ने युवक का गला दबाकर हत्या की और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, ई-रिक्शा, मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद किया है।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों ने क्राइम पेट्रोल देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पुलिस की इस बड़ी सफलता पर एसएसपी ने टीम को सराहा।



