हरिद्वार में शिक्षक व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। पूर्व मेयर अनिता शर्मा द्वारा कनखल स्थित बैंक्वेट हॉल में शिक्षक व वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस में सभी का सम्मान होता है। अनिता शर्मा ने कहा कि सभी बराबर हैं और सम्मान के अधिकारी हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, शिक्षकों और पत्रकारों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में राजेंद्र बालियान, रवि वर्मा, निरमा शर्मा, पल्लवी सेमवाल, आदर्श कुमार, पवेंद्र सक्सेना, मनोज कुमार, विनीत जोशी, रुचिता सक्सेना आदि शामिल रहे। पत्रकारों में धर्मेंद्र चौधरी, दीपक मिश्रा, लव कुमार शर्मा, नरेश गुप्ता, रामेश्वर गौड़, केके त्रिपाठी, रत्नमणि डोभाल का सम्मान किया गया। वहीं, राजबीर सिंह चौहान, महेश प्रताप सिंह राणा, पुरुषोत्तम शर्मा, ओपी चौहान, सुधीर गुप्ता, मुकुल जोशी, ईश्वरी देवी, लता जोशी, पूनम भगत, यशोदा देवी समेत कई वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक रवि बहादुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



