अपार्टमेंट की आड़ में 100 साल पुराने नाले पर कब्जे का आरोप, बरसात में जलभराव की आशंका
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र के जगजीतपुर वार्ड-56 स्थित मातृ सदन चौक के पास अपार्टमेंट निर्माण की आड़ में 100 साल पुराने बरसाती नाले पर कब्जे का मामला गर्मा गया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिल्डर करीब 10 फीट चौड़े इस नाले को बंद करने की कोशिश कर रहे हैं, जो बरसात के दौरान वर्षाजल निकासी का मुख्य स्रोत है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नाले पर कब्जे से जलभराव और बीमारियों का संकट पैदा हो जाएगा। पूर्व पार्षद उदयवीर चौहान, पूर्व प्रधान दिनेश वालिया, ग्रामीणों व महिलाओं ने नगर निगम से अवैध निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है।
निवासियों का आरोप है कि तहसीलदार निरीक्षण कर पहले ही बिल्डरों को चेतावनी दे चुके हैं, फिर भी निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने सोशल मीडिया और ज्ञापन के माध्यम से जिलाधिकारी व नगर निगम से तत्काल हस्तक्षेप की अपील की है।
ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते कार्रवाई न हुई तो बरसात में पूरा क्षेत्र जलभराव और गंदगी से जूझेगा।