श्यामपुर पुलिस की बड़ी सफलता – 15 ग्राम स्मैक के साथ नदीम नाम का तस्कर गिरफ्तार,
मुख्य सप्लायर की तलाश!
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार।श्यामपुर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए 15 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि मुख्य सप्लायर की तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष नीतेश शर्मा ने बताया कि कल चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत चिल्ला रोड फॉरेस्ट चेक पोस्ट के पास नियमित चेकिंग एवं गश्त के दौरान पुलिस टीम ने संदिग्ध व्यक्ति नदीम पुत्र सलीम, निवासी मोहल्ला माजरी, थाना बहादराबाद, जिला हरिद्वार (उम्र 35 वर्ष) को पकड़ा। तलाशी लेने पर नदीम के पास से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पूछताछ में नदीम ने खुलासा किया कि उसने यह स्मैक वकील, निवासी बूढाहेड़ी, थाना पथरी, जिला हरिद्वार से खरीदी थी। वकील फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर दी है और उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि जनपद को नशामुक्त बनाने के लिए अवैध स्मैक, चरस, गांजा और शराब बेचने वालों का लगातार चिन्हीकरण कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है।