सत्यम एक्सप्रेस की मुहिम रंग लाई: रुड़की के फर्जी अस्पताल हानिया पर लटका ताला,
अब नहीं ये डॉक्टर के पाएगा किसी प्रसूता और नवजात की जान,
स्थानीय लोगों ने कहा धन्यवाद सत्यम एक्सप्रेस!
रिपोर्ट :दिशा शर्मा !
रुड़की। लंबे समय से नवजात शिशुओं और प्रसूताओं की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे एक फर्जी अस्पताल और डॉक्टर पर आखिरकार स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ताला जड़ दिया। सत्यम एक्सप्रेस की लगातार खबरों के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया और फर्जी डॉक्टर को अल्टीमेटम दिया। आखिरकार दबाव के चलते इस फर्जी डॉक्टर को अस्पताल बंद करना पड़ा, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।
स्थानीय निवासी इसरार अहमद ने सत्यम एक्सप्रेस का आभार जताते हुए कहा कि इस फर्जी हानिया नाम के अस्पताल में सभी डॉक्टर फर्जी थे।
और मरीजों की जान खतरे में डाल देते थे। क्षेत्रवासी लगातार इस अस्पताल के खिलाफ आवाज उठा रहे थे, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही थी। सत्यम एक्सप्रेस की मुहिम ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर.के. सिंह ने जांच के बाद अस्पताल को बंद करने और फर्जी डॉक्टर के खिलाफ एफ आई आर के आदेश भी दिए थे, इस अस्पताल के बंद होने से अब कई नवजात शिशुओं और प्रसूताओं की जान बच सकेगी।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह अस्पताल लंबे समय से अवैध तरीके से चल रहा था। अब इसके बंद होने से क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली है और भविष्य में किसी भी फर्जी डॉक्टर को इस तरह की लापरवाही की इजाजत नहीं दी जाएगी।