अब लंढौरा में लेडी सिंघम एंड टीम का छापा,
नारकोटिक दवाएं बेचने पर मेडिकल स्टोर का जड़ा ताला
भगवानपुर की बड़ी दवा फैक्ट्री के रिकॉर्ड खंगाले, 200 से ज्यादा नारकोटिक उत्पादों की जांच शुरू!
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
रुड़की। हरिद्वार जिले में नारकोटिक दवाओं के काले कारोबार पर नकेल कसने के लिए बुधवार को लेडी सिंघम के नाम से मशहूर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व मे पुलिस और ड्रग्स कंट्रोल विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा,
इस दौरान लंढौरा स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में बिना नुस्खे के नारकोटिक दवाएं बेचे जाने का खुलासा हुआ, जिसके बाद टीम ने स्टोर को तत्काल प्रभाव से सील कर बंद कर दिया।ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में नारकोटिक दवाओं के उत्पादन और सप्लाई नेटवर्क पर निगरानी रखना था। टीम ने भगवानपुर स्थित एक बड़ी दवा निर्माण फैक्ट्री में छापेमारी कर 200 से अधिक नारकोटिक उत्पादों की जांच की। फैक्ट्री के दस्तावेजों की गहन जांच की गई, लेकिन कई जरूरी रिकॉर्ड मौके पर नहीं मिले। टीम ने इन्हें तीन दिन के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।
लंढौरा के जन औषधि केंद्र की जांच में सामने आया कि यहां बिना पर्ची और रिकॉर्ड के नशीली दवाएं बेची जा रही थीं। जब स्टोर संचालक कोई वैध बिल और दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया तो टीम ने तुरंत स्टोर को बंद कर दिया। संचालक को तीन दिन में सभी बिल प्रस्तुत करने की अंतिम चेतावनी दी गई है। ऐसा न करने पर स्टोर का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
कार्रवाई के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर हरीश सिंह, मेघा, पूजा जोशी, हार्दिक भट्ट, तथा भगवानपुर थाने से एसएसआई धर्मेंद्र राठी और एसआई संतोष सेमवाल मौजूद रहे।
इस छापेमारी से जिले में नारकोटिक दवाओं के काले कारोबार से जुड़े बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।