हरिद्वार: छपरी ग्राम प्रधानों से ग्रामीण परेशान।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार जनपद के कई गांवों में युवा एवं अनुभवहीन और छपरी टाइप के ग्राम प्रधानों की कार्यशैली से ग्रामीण और अधिकारी दोनों ही परेशान हैं। बताया जा रहा है कि ये प्रधान विकास कार्यों पर ध्यान देने के बजाय दिखावा और व्यक्तिगत स्वार्थ में अधिक समय बिता रहे हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ प्रधान लालच में आकर पंचायत की भूमि का दुरुपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं और निर्माण कार्यों में धांधली कर भारी धन उगाही भी हो रही है। बहादराबाद ब्लॉक क्षेत्र में ऐसे कई प्रधानों की हरकतें ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी हैं।
चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने नए और युवा चेहरों पर भरोसा जताया था, लेकिन अब उनकी अनुभवहीनता और विवादास्पद निर्णयों के कारण गांवों में असंतोष गहराता जा रहा है।
कई ग्राम पंचायत के लोग तो अब फिर से ग्राम प्रधान के चुनाव होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं ताकि ऐसे छिछोरे ग्राम प्रधान से जल्दी से जल्दी मुक्ति मिल सके,