चलती टैक्सी पर गिरा बोल्डर, बाल-बाल बचे हरिद्वार के दो यात्री
रिपोर्ट: दिशा शर्मा,
नैनीताल।आमपडाव क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। सड़क से गुजर रही एक टैक्सी (टवेरा, नम्बर UK14TA9881) पर अचानक भारी बोल्डर आ गिरा। हादसे के समय गाड़ी में हरिद्वार निवासी दो यात्री—श्याम कुमार पुत्र मुन्ना लाल एवं सुभाष पुत्र चमन लाल सवार थे। गनीमत रही कि दोनों यात्री सुरक्षित बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम तत्काल मौके पर पहुँची और राहत कार्य शुरू किया। दोनों यात्रियों को एहतियातन उपचार के लिए बेस चिकित्सालय, हल्द्वानी ले जाया गया।राजस्व उपनिरीक्षक चोपड़ा ने घटना की जांच आख्या जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित कर दी है। वहीं प्रशासन ने मार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को सतर्क रहने की अपील की है और खतरे वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।