न्याय और आदर्श के महानायक है आई जी राजीव स्वरूप: आजाद।
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। अखिल भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिला कोर्ट परिसर में आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप का जन्मदिन बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद आजाद और जिला अध्यक्ष उमेश बॉस के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए।कार्यक्रम के दौरान केक काटकर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी गईं। माहौल में उत्साह और भाईचारे की झलक साफ दिखाई दी। उपस्थित पदाधिकारियों ने आईजी राजीव स्वरूप के स्वस्थ, दीर्घायु और सफल जीवन की कामना की।
इस मौके पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विनोद आजाद ने कहा कि समाज में सकारात्मक सोच और एकता को बढ़ावा देने वाले आई जी राजीव स्वरूप हम सब के आदर्श हैं उन्होंने अपने कार्यकाल में न्याय और आदर्श का एक बड़ा उदाहरण पेश किया है, वो हर समय सबको न्याय दिलाने जाने के लिए तत्पर रहते हैं।इस अवसर पर मोहित कर्नवाल तथा अरुण कश्यप ने कहा कि ये दिन हम सबके लिए बेहद खास हैं भविष्य में भी ऐसे अवसरों पर एकजुट होकर समाज में समरसता और सद्भाव फैलाने का हम सबको संकल्प लेना चाहिए,
इस अवसर पर जिला महामंत्री शिवम झंगियाल जिला उपाध्यक्ष दीपक पेगवाल नूर एडवोकेट शहजाद अली प्रदेश उपाध्यक्ष रजनीश कुमार प्रदेश सचिव निपुल कुमार, शहजाद हरिंदर ,उल्फत अली ,अनिल, शिवम ,दिवाकर मोहम्मद जलालुद्दीन एडवोकेट जितेंद्र बलराम, दानिश ,विकास सैनी, आकाश जिंघानिया, मनीष कुमार करनवाल पुष्पेंद्र विक्रम सिंह सहदेव सिंह दरबारी लाल विकेंद्र बबलू पिंटू राहुल रवि बिजेंदर आदि शामिल रहे।