भारी बारिश की आशंका, जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश
रिपोर्ट दिशा शर्मा
मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों के लिए रेड अलर्ट जारी किए जाने और भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों, उप जिलाधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखें और फील्ड कर्मचारियों को भी अलर्ट मोड पर रखें, ताकि जलभराव या किसी अन्य आपदा की स्थिति में तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू किए जा सकें। उन्होंने जोर दिया कि किसी भी क्षेत्र में घटना घटित होते ही संबंधित विभाग मौके पर सक्रिय होकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि भारी बारिश के चलते किसी सरकारी योजना, संपत्ति या बुनियादी ढांचे को नुकसान होता है, तो उसका आकलन तत्काल कर रिपोर्ट जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भेजी जाए, ताकि समय पर राहत और पुनर्वास कार्य शुरू किया जा सके।
उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में लापरवाही किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का कारण बनेगी। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्य करने की हिदायत दी।



