हरिद्वार मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने का विरोध, मुख्यमंत्री से मिले जनप्रतिनिधि
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार।।रानीपुर विधायक आदेश चौहान और हरिद्वार मेयर किरण जैसल ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट कर राजकीय मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर (हरिद्वार) के संचालन को पीपीपी मोड में न दिए जाने की मांग की। इस दौरान हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने भी उनकी मांग का समर्थन किया।
विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में कहा कि हरिद्वार में केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया गया है। नगर निगम द्वारा कॉलेज के लिए निशुल्क भूमि भी उपलब्ध कराई गई है। लेकिन मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने की चर्चाओं से आमजन में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि यदि मेडिकल कॉलेज का संचालन पीपीपी मोड में होता है तो उत्तराखंड के छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई के लिए भारी-भरकम फीस चुकानी पड़ेगी, वहीं आम जनता के लिए स्वास्थ्य सेवाएं भी महंगी हो जाएंगी। इसलिए जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेज का संचालन राज्य सरकार द्वारा ही किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक मेडिकल कॉलेज को पीपीपी मोड में देने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों और आम जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस विषय पर सकारात्मक विचार किया जाएगा।
विधायक आदेश चौहान और मेयर किरण जैसल ने मुख्यमंत्री के आश्वासन पर उनका आभार व्यक्त किया



