हरिद्वार डीएफओ वैभव कुमार का तबादला, स्वप्निल ने संभाली कमान।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। शासन ने वन विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए हरिद्वार डीएफओ वैभव कुमार का तबादला चकराता कर दिया है। उनकी जगह टिहरी से डीएफओ स्वप्निल को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वन विभाग के इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हरिद्वार में गंगा किनारे और जंगल क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की बड़ी जिम्मेदारी नए डीएफओ पर होगी। वहीं, वैभव कुमार के कार्यकाल के अनुभव अब चकराता में वन्यजीव संरक्षण और क्षेत्रीय प्रबंधन में उपयोगी साबित होंगे। इस तबादले से शीर्ष अधिकारियों में हलचल देखी जा रही है।



