दीपक रावत हत्याकांड का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दीपक रावत हत्याकांड में वांछित ₹25,000 के इनामी आरोपी सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र स्थित भागीरथी रेगुलेटर पुल के पास से दबोचा गया।
हरिद्वार पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी सोनू पिता रामशंकर निवासी ग्राम एवं थाना विष्णुगढ़, जिला कन्नौज (उत्तर प्रदेश) की गिरफ्तारी पर इनाम रखा गया था पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में लगातार अलग अलग राज्यों में दबिश दे रही थी। अंततः 22 अगस्त को पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।
गौरतलब है कि दीपक रावत हत्याकांड में मृतक की प्रेमिका और उसके एक अन्य साथी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जांच के दौरान मुख्य आरोपी सोनू का नाम सामने आया था, जो वारदात के बाद से फरार चल रहा था।
कोतवाली गंगनहर पुलिस टीम में एसएचओ आर.के. सकलानी, एसएसआई अजय शाह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, महिला हेड कांस्टेबल बबीता, कांस्टेबल अर्जुन चौहान, प्रभाकर थपलियाल और अमित सोलंकी शामिल रहे।



