नाबालिग के माता पिता की हो गई थी मौत बुआ के घर में ली थी पनाह,
फूफा ने 6 महीने तक किया दुष्कर्म।
कलयुगी फूफा ने किया रिश्तों को शर्मसार
पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज, हरिद्वार पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा!
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। पिरान कलियर क्षेत्र में रिश्तों को कलंकित करने वाली वारदात सामने आई है।फूफा ने अपनी ही नाबालिग भतीजी को हवस का शिकार बनाया। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को महज़ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के माता-पिता की कुछ वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने सगे फूफा नीटू पुत्र सुरेंद्र (उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम इमलीखेड़ा, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार) के घर रहने आई थी। तभी से आरोपी अपनी भतीजी पर गलत नजर रखता था। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर नाबालिग से जबरन संबंध बनाए और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता रहा।
तहरीर के बाद नीटू के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तथा अन्य गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की और दबिश देकर हज हाउस के पास पिरान कलियर से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम में इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी उमेश कुमार
एस आई विशाखा असवाल
तथा सोनू कुमार आदि शामिल रहे।



