




आपदा मित्र शिवम पर फायरिंग प्रकरण का खुलासा,



गांव के चार आरोपी गिरफ्तार।
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने थाना पथरी क्षेत्र में आपदा मित्र शिवम पर हुई फायरिंग की गुत्थी सुलझाते हुए मुख्य आरोपी सहित चार हमलावरों को दबोच लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, एक देशी तमंचा, एक कारतूस और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।




पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी नितीश ने पिता पर हुए हमले का बदला लेने के लिए प्रतिद्वंद्वी पुरुषोत्तम को निशाना बनाया था, लेकिन अंधेरे में ग़लतफ़हमी के चलते आपदा मित्र शिवम पर हमला कर दिया। घायल शिवम उस रात ड्यूटी पर जा रहे थे।
पुलिस टीम ने नितीश पुत्र तेलुराम, विक्की पुत्र पिन्टूराम, विशाल पुत्र सत्यपाल और शुभम पुत्र शीशपाल को गिरफ्तार किया है। इस सफल खुलासे में थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल पुलिसिंग के आधार पर 18 दिन की अथक मेहनत के बाद बड़ी सफलता हासिल की।



