सावधान:टिहरी डाम से छूटेगा पानी


गंगा का बढ़ सकता है जलस्तर
रिपोर्ट दिशा शर्मा





टिहरी डेम में जल जलस्तर अत्यधिक बढ़ने के कारण टीएचडीसी द्वारा शाम 4:30 बजे 1000 क्यूमैक्स पानी छोड़ा गया है। इससे गंगा नदी के जलस्तर में लगभग 30 सेंटीमीटर तक बढ़ोतरी की संभावना है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लोगों से अपील की है कि वे नदी किनारे जाने से बचें और केवल निर्धारित स्थानों पर ही सुरक्षित तरीके से स्नान करें। साथ ही उन्होंने आईआरएस से जुड़े सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं।



