झबरेड़ा में पांच अंबेडकर पार्कों का होगा सौंदर्यकरण,
धामी सरकार ने दी मंजूरी
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार/झबरेड़ा क्षेत्र में पांच अंबेडकर पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस निर्णय को लेकर उपाध्यक्ष समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति एवं पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया।
देशराज कर्णवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के नाम पर पंच तीर्थ स्थलों का निर्माण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। उसी कड़ी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झबरेड़ा क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर, तांसीपुर, ढस्का, सलियर और शेरपुर खेलमऊ गांव में अंबेडकर पार्कों का सौंदर्यकरण करने का निर्णय लिया है। इनमें ढस्का गांव में पहले ही पार्क का सौंदर्यकरण व प्रतिमा का अनावरण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि नन्हेड़ा अनंतपुर में 24.76 लाख रुपये, तांसीपुर में 11.86 लाख रुपये और शेरपुर खेलमऊ में 24.97 लाख रुपये की लागत से तीनों पार्कों का सौंदर्यकरण किया जाएगा। इसके लिए कुल 61.59 लाख रुपये की निविदाएं जिला पंचायत कार्यालय द्वारा शीघ्र ही आमंत्रित की जाएंगी। साथ ही सलियर बारात घर परिसर में अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने का शासनादेश भी जल्द जारी किया जाएगा।
कर्णवाल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद का भी सहयोग के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि विधायक भले ही कांग्रेस के हों, लेकिन भाजपा सरकार और संगठन झबरेड़ा में सर्वाधिक विकास कार्य करा रहे हैं।



