एंट्री फीस और पार्किंग शुल्क का आम लोगों में विरोध


ऋषिकुल में लगे मेले पर कई सवालिया निशान


रिपोर्ट :दिशा शर्मा !
हरिद्वार। ऋषिकुल मैदान में हर साल की तरह इस बार भी भव्य मेला सजाया गया है, जो 10 सितंबर तक चलेगा। आम तौर पर आयोजित इस मेले को देखने हरिद्वार ही नहीं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
लेकिन स्थानीय लोग इस बात से नाराज़ हैं कि अब यह मेला धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से ज्यादा कमाई का जरिया बन गया है। स्थानीय लोग एंट्री फीस, पार्किंग शुल्क और तरह-तरह के बहानों से लुटने की शिकायत कर रहे हैं।
लोगों का कहना है कि मेले में प्रवेश शुल्क और अन्य खर्चे लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम परिवारों के लिए यह मनोरंजन के बजाय आर्थिक बोझ बनता जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि मेले में हो रही अनियमितताओं और मनमाने शुल्क पर सख्ती से रोक लगाई जाए, ताकि आमजन आसानी से मेले का आनंद ले सकें।