

जल भराव बड़ी समस्या हरिद्वार प्रशासन के पास नहीं कोई समाधान:



ज्वालापुर के पीठ बाजार, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर जलभराव बना स्थायी समस्या।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा

हरिद्वार। बरसात शुरू होते ही ज्वालापुर के पीठ बाजार, चंद्राचार्य चौक और रानीपुर मोड़ पर जलभराव एक बार फिर बड़ा मुद्दा बन गया है। वर्षों से इस समस्या के समाधान की बातें तो बार-बार उठती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर हालात जस के तस बने हुए हैं।
स्थानीय निवासी अवनीश प्रेमी अनुसार ज्वालापुर के पीठ बाजार में हमेशा बारिश के बाद जल भरावहो जाता है जिससे लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है
शहर का दिल कहे जाने वाले चंद्राचार्य चौक पर भी जलभराव के हालात साल दर साल और बिगड़ गए हैं, दर असल यहां एक नाला है जहां दर्जनों अवैध कब्जे बने हुए हैं। आश्चर्य की बात यह है कि नगर निगम जलभराव के बाद इन्हीं कब्जाधारकों को मुआवजा देता आया है। सवाल उठता है कि अतिक्रमण करने वालों को राहत क्यों, जबकि स्थानीय जनता दशकों से पानी की मार झेल रही है।