अंग्रेजों के जमाने के चौकीदार हैं 111 साल के देवीलाल
पुलिस ने किया सम्मान
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!

हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस ने अंग्रेज़ों के जमाने से ग्राम सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ रहे 111 वर्षीय ग्राम चौकीदार देवीलाल को सम्मानित किया। कुंवाहेड़ी गांव, कोतवाली मंगलौर व गुरुकुल नारसन चौकी क्षेत्र के निवासी देवीलाल ने अपने जीवन के कई दशक समाज और पुलिस विभाग की सेवा को समर्पित किए हैं।
दिन-रात, धूप-बरसात और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ ग्रामवासियों व पुलिस के बीच मजबूत सेतु का कार्य किया। पुलिस विभाग द्वारा उनके पौत्र को ग्राम प्रहरी नियुक्त किया जा चुका है, लेकिन आज भी वे सक्रिय रूप से पुलिस से जुड़े हुए हैं।इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक मंगलौर विवेक कुमार, प्रभारी निरीक्षक मंगलौर शांति कुमार गंगवार, चौकी प्रभारी नारसन हेमदत्त भारद्वाज सहित समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। सम्मान पाकर भावुक हुए देवीलाल ने कहा— “आज़ादी की क़ीमत वही समझ सकता है जिसने ग़ुलामी का दौर देखा है।”





