स्वतंत्रता दिवस पर 101 यूनिट रक्तदान, क्षेत्रवासियों ने पेश की मिसाल






रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओम जन कल्याण समिति, सुभाष नगर द्वारा विरंध्वासिनी पैलेस, मैन रोड, झंडा चौक के पास, ज्वालापुर में आठवां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। मां गंगे ब्लड सेंटर, एस.आर. मेडिसिटी, जगजीतपुर की टीम के संयोजन और पंजाब केसरी उत्तराखंड के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 101 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।
शिविर का संयोजन नरेन्द्र सिंह नेगी ने किया। समिति के संयोजक सुरेश मोहन अंथवाल ने स्वतंत्रता दिवस पर शहीदों को नमन करते हुए रक्तदान को देशप्रेम की सच्ची अभिव्यक्ति बताया। समाजसेवी राखी सजवाण ने बताया कि क्षेत्रवासियों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता और देशभक्ति की मिसाल पेश की।
रक्तदान करने वालों में रवि कुमार, सुरेश मोहन अंथवाल, हरचरण सिंह, अनु शर्मा, विजय पटेल, अमन कुमार, शंकर तोमर, अमरदीप सिंह, सब इंस्पेक्टर गुरप्रीत राणा, कमलदीप, नीरज कुमार, शुभम धीमान, मोनू सोनिया, सोनू सैनी सहित कई लोग शामिल रहे।
अतिथियों में अमरदीप सिंह रॉबिन, वरुण बालियान, अंकित झा, डॉ. एस.के. श्रवण, भारत रावत, वी.के. सिन्हा मौजूद रहे। रक्तदान टीम में नरेन्द्र सिंह नेगी, संदीप गोस्वामी, शालिनी, कार्तिक, प्रभु, शेर सिंह और कृष्णा ने सक्रिय भूमिका निभाई।