





श्यामपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी का किया पर्दाफाश,
दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
–————————––
हरिद्वार। थाना श्यामपुर पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी मामले का खुलासा करते हुए दो शातिर अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो ट्रैक्टर, दो ट्रॉलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की, जिसका इस्तेमाल चोरी के लिए रैकी में किया जाता था।
पुलिस के अनुसार, 12 अगस्त को ग्राम कांगड़ी निवासी शिव कुमार ने अपने स्वराज 744 ट्रैक्टर व ट्रॉली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर 13 अगस्त को दो संदिग्धों को दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया, जिसके बाद टांटवाला नहर पटरी के पास जंगल से चोरी के ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में पंकज सैनी (24) निवासी अमरोहा और दिव्यांशु कुमार (23) निवासी बिजनौर शामिल हैं, जबकि एक अन्य आरोपी विकास कुमार उर्फ विक्की फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।