धनपुरा में विशेष समुदाय की किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास,
गांव के युवकों ने घेरा तो छत से फेंका
गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती।
रिपोर्ट दिशा शर्मा।
पथरी (हरिद्वार) । पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि शनिवार को गांव का ही एक युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर बाइक से खेतों में स्थित एक बंद मकान में ले गया, जहां उसके दो अन्य साथी पहले से मौजूद थे।
बताया गया कि तीनों ने मिलकर किशोरी से गलत काम करने का प्रयास किया। इस बीच कुछ युवकों को घटना की भनक लगी और वे मौके पर पहुंच गए। मकान का मेन गेट अंदर से बंद होने पर युवकों ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी किशोरी को मकान की छत पर ले जाकर पीछे गन्ने के खेत में फेंककर फरार हो गए। गिरने से किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के भाई को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं।
थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल ने बताया कि अभी दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है, मेडिकल रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।