रानीपुर में विकास का धूमधड़ाका! 2.32 करोड़ से गलियां बनेंगी इंटरलॉकिंग की चूनर जैसी चमचमाती
रिपोर्ट दिशा शर्मा
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा में विकास का बिगुल बज चुका है! राज्य योजना के तहत बी.एच.ई.एल. रानीपुर को 2 करोड़ 32 लाख 64 हजार रुपये की बड़ी सौगात मिली है। शासन ने जीओ जारी कर 30,000 रुपये की टोकन राशि भी दे दी है, ताकि काम में कोई अड़ंगा न लगे।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर शिवालिकनगर वार्ड-13 के केशवनगर, रोशनाबाद और ग्राम सभा रावली महदूद की आंतरिक गलियां अब कच्ची-पक्की नहीं, बल्कि इंटरलॉकिंग टाइल्स से दुल्हन सी सजेंगी। योजना के तहत करीब 2.5 किमी सड़क का कायाकल्प लोक निर्माण विभाग करेगा।
विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धन्यवाद देते हुए कहा—“मुख्यमंत्री जी की सोच ही है कि रानीपुर में विकास धरातल पर दौड़ रहा है। भाजपा शासनकाल में रानीपुर की तस्वीर बदल रही है, विकास की नई किताब लिखी जा रही है।”
टेंडर की औपचारिकताएं पूरी होते ही मशीनें गरजेंगी और जल्द ही गलियां ऐसी चमकेंगी कि लोगों की आंखें चौंधिया जाएंगी।