सीतापुर बाईपास पर ट्रैक्टर मिस्त्री पर जानलेवा हमला।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!
हरिद्वार। सीतापुर बाईपास पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ट्रैक्टर मिस्त्री मोहसिन पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोप है कि प्रिंस और कल्लू
ने अपने करीब 10-12 साथियों को बुलाकर मोहसिन की दुकान पर हमला करवाया। हमलावरों ने रोड और डंडों से मोहसिन को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
अब पीड़ित ने ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह से गुहार लगाई है,
अमरजीत सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्दी ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी।