हफ्तों बाद भी पथरी पुलिस के हाथ खाली,
आपदा मित्र पर गोली चलाने वाले बदमाश पुलिस की पहुंच से दूर।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा!

हरिद्वार।पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर आपदा प्रबंधन चेक पोस्ट पर तैनात आपदा मित्र शिवम कुमार पार गोली से हमला करने वाले बदमाश अभी तक पथरी पुलिस की पहुंच से दूर है,
आपको बता दे कि 31 जुलाई की रात्रि करीब 10 बजे आपदा मित्र शिवम कुमार पर कुछ बदमाशों ने गोली चलाकर हमला कर दिया था जिसके बाद उसे पहले जगजीतपुर स्थित एक निजी अस्पताल और फिर जौली ग्रांट रेफर कर दिया गया था,
इस मामले की जांच फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल कर रहे हैं, किंतु बेहद अफसोस की बात है कि पुलिस अब बदमाशों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाई है।
घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस की टीमें लगातार दबिश देने का दावा कर रही हैं। इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। लेकिन लंबे समय से कोई ठोस सफलता नहीं मिलने पर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि हमले वाली जगह और आसपास के क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है हम जल्दी ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लेंगे,