कम्पनी से हायर हुई थी दोनों नौकरानी अनीषा और ऊष्मा,
सबसे बड़ी चोरी के बाद परिवार वालो की हालत अब भी गंभीर।
रिपोर्ट :दिशा शर्मा !

हरिद्वार।आर्य नगर चौक के पास सर्राफा कारोबारी के घर में काम करने वाली दो नौकरानियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है,जिसमें घर के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया और आरोपी महिलाएं मौके से फरार हो गईं।
जानकारी के अनुसार, इंक्लेव निवासी यशपाल मल्होत्रा के घर में काम करने वाली महिलाओं ने यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी और पोते को नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद घर का सामान समेटकर वहां से फरार हो गईं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि लूट को लेकर अभी पुख्ता जानकारी नहीं है। अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई है और यह स्पष्ट नहीं है कि कितना सामान ले जाया गया है। इसके बावजूद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
आरोपी महिलाओं की पहचान अनीशा और ऊष्मा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से नेपाल की बताई जा रही हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।