गणेश वैद
हरिद्वार। कावड़ से पहले हरिद्वार पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी मिली बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब एक किलो स्मैक बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र के पथरी पॉवर हाऊस के पास रविवार पुलिस अगस्त पर थी इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 1 किलो, 42 ग्राम स्मैक बरामद की गई जिसकी कीमत 3 करोड रुपए बताई गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर व अन्य स्थानों पर स्मैक तस्करी का काम करता है। यह स्मैक वह कांवड़ मेले में बेचने के इरादे से हरिद्वार लाया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम पता मुर्सलीन पुत्र शौकीन अली निवासी बुढाना जनपद मुजफ्फनगर उ.प्र. बताया। आरोपी के तार राजस्थान, हरियाणा, सहारनपुर एवं अन्य स्थानों से भी जुड़े बताए जा रहे हैं जिनकी पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/60 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।



