हरिद्वार के भेल में हुआ अभी तक का सबसे बड़ा ऐतिहासिक कार्यक्रम।
– डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच के द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम
रिपोर्ट दिशा शर्मा
– बीएचईएल के केंद्रीय विद्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर यूसीसी सम्मान नागरिक संहिता आभार सम्मेलन का आयोजन हुआ
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिक संहिता का प्रावधान किया था। देवभूमि उत्तराखंड से यूसीसी कानून की शुरुआत हुई है। यह आंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि है। आंबेडकर के प्रावधान को राज्य सरकार ने पूरा किया है। उन्होंने बंगाल हिंसा पर कहा कि यह सरासर गुंडागर्दी है। इसकी निंदा होनी चाहिए।
डॉ. बीआर अंबेडकर महामंच के द्वारा बीएचईएल केंद्रीय विद्यालय में बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर यूसीसी सम्मान नागरिक संहिता आभार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इससे पहले सीएम ने रोड शो निकाल कर लोगों का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारी सामूहिक चेतना का अभिन्न हिस्सा हैं। उनका संपूर्ण जीवन ही उनका संदेश है। गुलाम भारत में जन्म लेकर भी अपने ज्ञान और संकल्प से न केवल स्वयं के जीवन को बदला, बल्कि करोड़ों वंचितों, शोषितों और पीड़ितों को न्याय की राह दिखाई। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिए उनका संघर्ष हम सब के लिए एक मिसाल है।
श्री निर्मल दास महाराज ने कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने शोषित वर्ग की आवाज को उठाने का काम किया था। वहीं भारतीय संविधान लिखकर हर वर्ग के लोगों को उनका अधिकार भी दिलवाया। इसके साथ ही बाबासाहेब अंबेडकर ने महिलाओं के लिए भी आवाज उठाई।
इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विनोद दास, उमेश कुमार, रामपाल, जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी, मेयर किरण जैसल, दर्जा मंत्री विनय रुहेला, जयपाल चौहान, देशराज कर्णवाल, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री आशुतोष शर्मा, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप, जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, इस दौरान विनोद आजाद, अरुण कश्यप, उमेश, दीपक पेंगल, मोहित कंवल, गौरव कुमार, रामपाल, आकाश जिंजनिया सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ये संगठन रहे शामिल
भारतीय रमाबाई अंबेडकर महासभा, राष्ट्रीय सामाजिक न्याय कृति मंच, सत्यम हेल्प फाउंडेशन (पाठशाला),वाल्मीकि एकता संघ , एससी एसटी एम्पलाइज फेडरेशन हरिद्वार, डॉ भीमराव अम्बेडकर अनुसूचित जाति जनजाति वेलफेयर सोसाइटी, भीमराव डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति जनजाति वेंकटेश समिति, राष्ट्रीय दलित साहित्य अकादमी, राष्ट्रीय सामाजिक अंबेडकर समिति, भगवान वाल्मीकि आश्रम, अखिल भारतीय कश्यप धर्मशाला रुड़की
ये भी रहे शामिल
एडवोकेट विनोद आजाद
उमेश कुमार
रामपाल सिंह
अरुण कश्यप
शांति रघुवान
राजेश भौंरे
आकाश झिंझानिया
मोहित कॉर्नवाल
दीपक पेगवाल
शिवम झांगियांन
निपुल कुमार
मोनी कुमार
संजय सैनी
ब्रह्मपाल सिंह धनगर
पवन पाल धनगर
अनिल कुमार
धर्मेंद्र कुमार
हरेंद्र कुमार
नितिन तेश्वर
रजनीश कुमार
रवि कुमार
पंकज धनगर्प
देवेंद्र भास्कर
सी एल भारती
अमरीश नौटियाल
राजेश गौतम
विजयपाल सिंह
अरविंद कश्यप
योगेश कुमार
संजय कुमार
सतीश कुमार
सुरेंद्र तेश्वर
कुंवर पाल सिंह
आदि