सोशल मीडिया पर हुई अभद्र टिप्पणी से गुस्साए युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष
प्रेसवार्ता कर दी चेतावनी,
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनके परिवार के
खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने से गुस्साए भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने बुधवार को प्रेस क्लब हरिद्वार में प्रेस वार्ता आयोजित कर मातृ सदन के परमाध्यक्ष स्वामी शिवानंद को चेतावनी दी है,
इस दौरान उन्होंने कहा
शिवानंद द्वारा मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों पर की गई अभद्र टिप्पणियों और झूठे आरोपों से में गहराई से आहत हूं। किसी संत का आचरण समाज को प्रेरित करने वाला होना चाहिए, न कि झूठ और अराजकता फैलाने वाला। अपने भाषण में मुख्यमंत्री, सांसद, साधु-संतों, अधिकारियों और हरिद्वार की जनता तक को अपमानजनक शब्दों से संबोधित करना, संत परंपरा और सामाजिक मर्यादा दोनों का अपमान है।
मैं स्पष्ट रूप से स्वामी शिवानंद से मांग करता हूं कि वह अपनी अमर्यादित भाषा और झूठे आरोपों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। यह उनकी कथित “गंगा संरक्षण” की लड़ाई का हिस्सा नहीं हो सकता। अगर वह गंगा के लिए सच में चिंतित हैं, तो उन्हें ठोस और वैज्ञानिक समाधान प्रस्तुत करना चाहिए, न कि गालियां देकर और अराजकता फैलाकर खुद को महिमामंडित करना।
जहां तक स्वामी शिवानंद द्वारा मुझे भेजे गए मानहानि के नोटिस की बात है, मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि में किसी भी कानूनी नोटिस या झूठे आरोपों से डरने वाला नहीं हूं। यह उनकी कोशिश है कि सच बोलने वालों की आवाज को दबाया जाए, लेकिन में न तो झुकने वाला हूं और न ही चुप रहने वाला। मैं इस नोटिस का कानूनी और तथ्यात्मक जवाब दूंगा और जनता के सामने उनके वास्तविक चरित्र को उजागर करूंगा।मेरी प्रतिबद्धता समाज और पार्टी की मर्यादा की रक्षा के प्रति अटूट है। मैं हरिद्वार की जनता से भी अपील करता हूं कि वे ऐसे लोगों से सतर्क रहें, जो गंगा संरक्षण की आड़ में केवल भ्रम, झूठ और अराजकता फैला रहे
मैं स्वामी शिवानंद से फिर से आग्रह करता हूं कि वह तुरंत माफी मांगें और समाज में विभाजन और नफरत फैलाने की अपनी गतिविधियों को बंद करें। अन्यथा, उनकी झूठी और स्वार्थपूर्ण राजनीति का पर्दाफाश हर मंच पर किया जाएगा।