कनखल क्षेत्र में चोरों का आतंक,
एक रात में एक ही गांव की तीन दुकानों के तोड़े शेटर
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीरें,
रिपोर्ट:अरूण कश्यप
हरिद्वार। रात के अंधेरे में तीन दुकानों के शटर तोड़कर कर चोरी की गई,
कनखल क्षेत्र के अजीतपुर गांव में चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर तीन दुकानों के शेटर तोड़ दिए और सामान व नकदी चोरी कर ली ,
बराबर की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी गतिविधियां भी रिकॉर्ड हुई है, जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान प्रखर कश्यप ने बताया कि आज सुबह करीब 4:30 बजे करीब चार पांच चोरों ने योजनाबद्ध तरीके से तीन दुकानों में चोरी कर ली ,लोहे की रोड की मदद से शेटर तोड़े गए हैं, उन्होंने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है आशा है कि पुलिस शीघ्र ही चोरों को सलाखों के पीछे भेजेगी,
उन्होंने मांग की कि क्षेत्र में कई बाहरी लोग अभी भी बिना सत्यापन के रह रहे हैं, पुलिस उनके शीघ्र ही सत्यापन करे,