मुजफ्फरनगर के समी और यामीन लंबे समय कर रहे थे खैर की तस्करी
रिर्पोट दिशा शर्मा
लक्सर के सौरभ और अंकित भी दबोचे,
वन विभाग की अलर्ट टीम का गुड वर्क
हरिद्वार। जिले की कई वन रेंजों में पिछले कुछ समय में खैर के अवैध कटान की शिकायतें मिलने के बाद हरिद्वार का वन विभाग अलर्ट मोड पर आया और, इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त वन अपराधियों की खोजबीन एवं धर-पकड की कार्यवाही के लिए रेंज स्तर पर रेंजरों के नेतृत्व में टीमों का गठन डीएफओ वैभव कुमार के निर्देशन के बाद किया गया,
शनिवार को सुबह ही मुखबीर की सूचना के बाद पथरी सैवशन की टीम ने आरक्षित वन क्षेत्र से समी पुत्र शाहिर तथा यामीन पुत्र अबदुलह को गिरफ्तार किया ये दोनों ही मुज्जफरनगर के निवासी है,
इसके अलावा अंकित
पुत्र करताराम निवासी रायसी तथा लक्सर निवासी सौरभ पुत्र जगबीर को गिरफ्तार किया गया,
ये लोग खैर की लकड़ी के 32 नग महिन्द्रा पिकप में भरकर जंगल से निकाल रहे थे, वन विभाग की टीम ने वन अपराध के तहत मामला पंजीकृत कर अभियुक्तों को जैल भेज दिया,
वन विभाग की टीम में हरिद्वार रेंजर शैलेन्द्र सिंह नेगी , वन दरोगा अरविन्द कुमार , वन रक्षक रोहित,योगेश
शिवेक ,श्याम लाल, राहुल चौहान