एक्शन मोड में जिले का आबकारी विभाग,
ताबड़तोड़ छापेमारी के दौरान 27 गिरफ्तार
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
हरिद्वार।।जिले का आबकारी विभाग पिछले एक हफ्ते से एक्शन मोड में नजर आ रहा है, जनपद भर में आबकारी विभाग द्वारा ताबड़ तोड़ छापेमारी की जा रही है ।
जानकारी देते हुए जिला आबकारी अधिकारी हरिश्चंद्र जोशी ने बताया की इन दिनो अवैध शराब के खिलाफ विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा हैं ,
मुखबिरो की सूचना के आधार पर छापेमारी की जा रही है , पिछले एक सप्ताह के दौरान
जिसमें दिनारपुर, पथरी, सहदेवपुर ,शाहपुर शीतला खेड़ा, भारापूर भंवरी, अलीपुर कटारपुर ,ज्वालापुर, विष्णु घाट खड़खड़ी, डेरा कलाल ,प्रतापपुर रायघाटी, रायसी ,फूलगढ़ शिवगढ़ , मड़बेला, पितपुर, नाथू खेड़ी ,मुंडलाना ,हरजौली , भगवानपुर, चंदनपुर इमली खेड़ा आदि जगहों पर छापेमारी की गई ,इस ताबड़तोड़ छापामारी में 27 तस्करों को गिरफ्तार किया गया उनके पास से करीब 500 लीटर देसी और कच्ची शराब बरामद हुई ,इसके साथ ही 8400 किलो लहन भी जब्त कर नष्ट किया गया
टीम में
आबकारी निरीक्षक संजय सिंह रावत,मनोहर पटियाल,ज्योति वर्मा,सब स्पेक्टर सोबर सिंह
कमलेश आदि शामिल रहे।