दो लाख पच्चीस हजार से बन रही जल संस्थान की दीवार,
लोगो के घरों को खतरा,
वर्क ऑर्डर पर चुप्पी साध गया विभाग,
रिर्पोट अरूण कश्यप
हरिद्वार।उत्तराखंड जल संस्थान की अनुरक्षण शाखा गंगा द्वारा अपने सीवरेज स्टेशन पाण्डेवाला ई. टू. में एक दीवार का निर्माण कराया जा रहा है,
जो इन दिनों विवादों का कारण बनी हुई हैं जिसे लेकर स्थानीय लोगों में गुस्सा है ,स्थानीय लोगों ने बताया कि इस दीवार के निर्माण के दौरान उनके घरों को भी खतरा हो रहा है,
जानकारी देते हुए विभाग के सहायक अभियंता अब्दुल रशीद ने बताया कि यह दीवार दो लाख पच्चीस हजार रुपए की लागत से यहां बनाई जा रही है,
जिससे एस.पी.एस. तक आने वाली सिल्ट को रोका जा सकेगा, उन्होंने बताया कि कुछ लोगों द्वारा इस निर्माण कार्य के दौरान आपत्ति भी लगाई गई है लेकिन सभी की सहमति इसी के बाद यह कार्य पूरा किया जाएगा फिलहाल दीवार की फाउंडेशन बनवा दी गई है,
लेकिन सहायक अभियंता अब्दुल रशीद से जब इस कार्य के वर्क ऑर्डर के बारे में पूछा गया तो वो चुप्पी साध गए, चर्चा है कि सहायक अभियंता अब्दुल रशीद ने अपने किसी चाहते ठेकेदार को इस काम का ठेका दिया है लेकिन अभी तक इस संबंध में विभाग द्वारा कोई वर्क आर्डर भी जारी नहीं किया गया जो अपने आप में भारी अनियमितता है,
जल संस्थान के अधिकारियों की कारगुज़ारी के चलते मेरा घर पहले भी गिरने की अवस्था तक जा पहुंचा था,
अब फिर से मेरे घर के नींव से लगाकर खुदाई की जा रही है जिससे मेरा घर फिर से खतरे में है,
राजीव त्यागी
स्थानीय निवासी,,,