राधेश्याम कंस्ट्रक्शन नाम का भण्डारण बना अवैध खनन का बड़ा केन्द्र , क्यों रुक जाते है खनन अधिकारी के भी कदम।”
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। पिछले लंबे समय से कटारपुर स्थित एक खनिज भंडारण राधेश्याम कंस्ट्रक्शन नाम से संचालित किया जा रहा है,
जिसके संचालकों द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहा है,हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा जिला खान अधिकारी मोहम्मद काजिम को कई बार इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन उनके द्वारा अब तक इस संबंध में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई और यहां अवैध खनन बदस्तूर जारी है,
इससे कहीं ना कहीं जिला खान अधिकारी की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है ,
आपको बता दें कि इस भंडारण के माध्यम से प्रतिदिन लाखों रुपए के राजस्व का चूना भी सरकार को लगाया जा रहा है,
पास पड़ी पंचायत की भूमि से मशीनों से खनन कर बग्गियों और ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए यहां तक पहुंचाया जाता है, उसके बाद बिना रॉयल्टी के यहां से यह सामग्री गंतव्य स्थान को भेजी जाती है ,माइनिंग कंपनी से बचने के लिए इन लोगों ने भगवतीपुरम और अर्श बिहार जैसी कॉलोनी में से रास्ते बनाए हैं ,जिसके माध्यम से यह खनन सामग्री निकाली जाती है ,
यहां बोल्डर का भी बड़ा अवैध खनन किया जा रहा है, जिसे इन दिनों उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही बोल्डर पिचिंग में भी इस्तेमाल किया जा रहा है,