डरिए मत मनीषा रावत है, संभाल लेगी,
हर दिन हाथियों जैसे वन्यजीवो से लोगों की करती हैं सुरक्षा,
रिपोर्ट :अरुण कश्यप
हरिद्वार ।पिछले लंबे समय से जगजीतपुर मिस्रपुर क्षेत्र में जंगल से आए हाथियों के अचानक से आबादी क्षेत्र में घुसने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है,
ऐसे माहौल में आमजन की जंगली हाथियों से सुरक्षा वन विभाग के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।
लेकिन इस चुनौती को अपनी वन विभाग की टीम के साथ बखूबी निभा रही है मनीषा रावत।मनीषा रावत वन विभाग की ओर से वन आरक्षी के पद पर तैनात है,तथा दिन हो या रात अपनी टीम के साथ सजकता से ड्यूटी पर तैनात होती हैं, और आबादी क्षेत्र में जब हाथी और अन्य वन्य जीव घुसते हैं तो उन्हें बिना कुछ नुकसान पहुंचाए जंगल तक भी खदेड़ती है,जिसके लिए वो खासा मेहनत भी करती हैं ,मंगलवार रात को भी एक बड़ा हाथियों का झुंड लक्सर रोड पर स्थित एक कॉलोनी में घुस आया जिसे मनीषा रावत ने अपनी टीम के साथ कुशलता से वापस भी पहुंचाया,
मनीषा रावत ने बताया कि हाथियों का झुंड आना इस क्षेत्र में आम बात है बस हम लोग हर रोज यही प्रयास करते हैं कि कोई हादसा ना हो।
वन आरक्षी की पोस्ट पर काम करना एक महिला के लिए कितना मुश्किल हो सकता है यह आप भली-बड़ी समझ सकते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी दिन-रात अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होकर मनीषा रावत एक सशक्त मातृशक्ति का उदाहरण भी पेश कर रही है, जिसके लिए सत्यम एक्सप्रेस की पूरी टीम उनको सेल्यूट करती है,