गुलदार की खाल समेत दबोचा उत्तरकाशी का तस्कर।
एसडीओ संदीपा शर्मा के कुशल नेतृत्व से तस्करो के हौंसले पस्त।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। वन विभाग की एसडीओ संदीपा शर्मा ने जब से हरिद्वार वन प्रभाग में अपना पद संभाला है तब से वन तस्करो के हौंसले पस्त है, तब से वन विभाग का मुखबिर तन्त्र भी अलर्ट मोड पर है, इसी का परिणाम है कि उत्तरकाशी का वन्यजीव तस्कर भी खाल सहित दबोचा गया,
शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसडीओ संदीपा शर्मा के आदेश पर हरिद्वार और श्यामपुर रेंज की संयुक्त टीम ने श्यामपुर रेंज के नमामि गंगे घाट से जसपाल सिंह पुत्र कृपाल सिंह निवासी उत्तरकाशी को एक काले रंग के बैग के साथ गिरफ्तार किया, तलाशी के बाद इस बैग से गुलदार बरामद हुई, तस्कर से मिली जानकारी के बाद अब इस तस्करी में लिप्त अन्य अभियुक्तों को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है, टीम में श्यामपुर रेंजर, पंकज ध्यानी ,
हरिद्वार रेंजर शेलेंद्र सिंह नेगी,
वन दरोगा राजकुमार , विनिता पाण्डेय , तथा अजीत सिंह,गौतम भारती , ललित ,राहुल नेगी, सम्मिलित रहे।