कैसे करोड़पति बन गया लक्सर ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अधिकारी!
विजिलेंस जॉच में सामने आई अकूत संपत्ति।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार। ख़बर पढ़कर आपकों इसकी हकीकत पर यकीन करना मुश्किल हो जायेगा,
लक्सर ब्लॉक के एक ग्राम विकास अधिकारी को विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया है,
जिसके बाद बेहद चौकाने वाले मामले सामने आएं हैं,
आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने सम्बन्धी मामले में ग्राम विकास अधिकारी, रामपाल को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया, पूछताछ के लिए सतर्कता सैक्टर कार्यालय देहरादून ले गई,
2007 से 2018 तक रामपाल की सभी वैध स्रोतों से अर्जित कुल प्राप्त आय एक करोड पचास लाख बावन हजार एक सो उनसठ रुपये होनी चाहिए,
जबकि उसके द्वारा छः करोड तेईस लाख बत्तीस हजार एक सो उनसठ रुपये तो खर्च ही कर दिए गए, जो कुल आय से चार करोड बहत्तर लाख अस्सी हचार रुपये अधिक पाए गए , यानि उनकी कुल आय के सापेक्ष 314 प्रतिशत अधिक है।
विजीलेंस के सामने रामपाल अपनी इस संपति का कोई तथ्यात्मक विवरण पेश नही कर पाया, रामपाल की पत्नी के पूनम सिंह के नाम पर जनपद हरिद्वार में विभिन्न स्थानों पर 07 भू-खण्ड, (2)- गाजियाबाद में 01 डुप्लेंक्स बिल्डिंग,01 भू-खण्ड, (3) बुलन्दशहर में 01 भू-खण्ड, (4) 01 मर्सडीज कार (मूल्य रू. 50 लाख), 01 हुण्डई कार (मूल्य रू. 24 लाख), तथा 03 दुपहिया वाहन (02 एक्टिवा व 01 बुलेट) होने पाये गये ।
जॉच में पर्याप्त तथ्यों के आधार पर शासन द्वारा आरोपी रामपाल उपरोक्त के विरुद्ध न्यायालय में
मुकद्दमा चलाये जाने की अनुमति दे दी गई।