हरिद्वार के प्रसिद्ध पप्पू छोले भटूरे बेचने वाले पप्पू कोरी की रोड़ एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत।
रिपोर्ट:दिशा शर्मा
हरिद्वार।हरिद्वार के प्रसिध्द और दूर दूर तक अपने स्वदिष्ट खाने के लिए जाने जानें वाले पप्पू
छोले भटूरे के स्वामी पप्पू कोरी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, इस सूचना से पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ,
आपकों बता दें ब्रह्मपुरी निवासी पप्पू कोरी कई सालों से अपने हाथ का स्वादिष्ट छोले भटूरे के लिए लोगो के दिलो में अपनी खास जगह बना चुके थे,
आज दोपहर हाइवे होटल क्रिस्टल गंगा के सामने अचानक बस की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई