यूपी के निकले लोहा चोर
श्यामपुर पुलिस ने दिखाईं तत्परता, दबोचे
*रिपोर्ट दिशा शर्मा*
हरिद्वार। निर्माणधीन हाइवे पर पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश से आए चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे,
थाना श्यामपुर क्षेत्र के रसियाबड़ नहर के पास नेशनल हाईवे पर फ्लाई ओवर पर लोहे का सामान चोरी हो गया था । इसी सम्बन्ध में हाइवे निर्माण करने वाली कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा मुकदमा भी दर्ज कराया गया था,
जिसके बाद अलर्ट हुई श्यामपुर पुलिस ने चैकिंग अभियान तेज किया इसी दौरान एक सेन्ट्रो कार को चैक किया गया । तो गाडी की पिछली सीट पर लोहे का सामान रखा हुआ था। कार में नजीवाबाद निवासी दो युवक जितेन्द्र और इसरार मौजूद थे, सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने खुद स्वीकार किया कि चोरी की घटना को उन्होने ही अंजाम दिया है, उनके पास से लोहे के टुकडे ,एंगल, जैक ,लोहे का पाईप बरामद हुए हैं,
पुलिस टीम में एसआई देवेन्द्र सिंह पाल
तथा प्रमोद कुमार,कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे,