फर्जी किरायानामा बनाकर बूढ़े व्यक्ति के फ्लैट पर कब्ज़ा,
मेरठ निवासी युवक की दबंगता पत्नि को बड़ा अधिकारी बताकर डालता है रौब,
न्याय के लिए दर दर भटक रहा
रिटायर्ड सहायक अभियंता
रिपोर्ट:अरुण कश्यप
ऋषिकेश ।फर्जी किरायानामा बनाकर एक बूढ़े व्यक्ति के फ्लैट पर कब्जा कर लिया गया है ,मामला ऋषिकेश तहसील की हरिपुर कला का है जहां एक फर्जी एग्रीमेंट बनाकर मेरठ निवासी एक व्यक्ति द्वारा फ्लैट पर कब्जा किया गया है,पुलिस और एसडीएम ऋषिकेश को दिए गए शिकायत पत्र में पीड़ित केशव दत्त शर्मा ने बताया कि वह 65 साल का एक वृद्ध व्यक्ति है,तथा जल निगम से सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता भी है
उम्रदराज होने के कारण वह अब ज्यादा चलने फिरने में भी असमर्थ हैं, दिसंबर 2015 में उन्होंने एक फ्लैट हरिपुर कला में खरीदा था तब से लेकर अब तक वह प्रत्येक माह वहा साफ सफाई के लिए भी आते जाते रहते हैं,
एक सप्ताह पूर्व वह अपने परिवार वालों के साथ उस फ्लैट की सफाई करने गया तो वहां एक ताला लगा हुआ पाया
आस पड़ोस के लोगों से पूछने पर पता चला कि यह ताला किसी अंकुर दत्त शर्मा ने लगाया है,
तथा वह खुद को किराएदार बता रहा है, जिसे देखकर वह हैरान रह गया क्योंकि किसी को यह फ्लैट किराए पर नहीं दिया था, इसकी सूचना मैने तुरंत हरिपुर कला चौकी में दी,
लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो मैंने एसडीएम ऋषिकेश के यहां गुहार लगाई जिसके बाद एसडीएम ऋषिकेश कुम कुम जोशी ने प्रार्थना पत्र को कोतवाली रायवाला में भेजा और जॉच करने को कहा,
जिसके बाद पुलिस के कई बार बुलाने के पर वह अंकुर दत्त शर्मा नाम का व्यक्ति आया, तथा उसने एक किरायानामा भी दिखाया जो पूरी तरह से फर्जी है ,
उस किरायनामे में लिखा था मैने ऋषिकेश तहसील पहुंचकर उससे लाखों रुपए कैश लिए हैं जबकि मैं कभी ऋषिकेश तहसील नहीं गया, ना ही कभी मैं इस अंकुर नाम के व्यक्ति से मिला,
इसके अलावा उस अंकुर दत्त शर्मा नाम के व्यक्ति ने मुझे 10 जुलाई को किसी अज्ञात नम्बर से फोन भी किया था जिसकी रिकॉर्डिंग काफी ढूंढने के बाद मिली, रिकॉर्डिंग में वह मुझसे फ्लैट किराए पर लेने की बात भी कर रहा है ,लेकिन इसके विपरीत वह जो एग्रीमेंट में दिख रहा है वह 3 जून का है ,जो अपने आप ही फर्जी साबित होता है,पुलिस को अंकुर दत्त शर्मा ने यह भी बताया कि वह हर महीने मुझे किराया दे रहा है वह भी नगद जबकि उसको मेरा घर का पता भी नहीं पता इन सब बातों से स्पष्ट होता है कि मेरे नाम से इस अंकुर दत्त शर्मा नाम के व्यक्ति ने फर्जी एग्रीमेंट बनाकर मेरे फ्लैट पर कब्जा किया है, उस दौरान उसने खुद की पत्नी को किसी बड़े पद पर बताया है साथ ही उसने यह भी बताया कि मैं ऋषिकेश में एक जाना माना वकील भी हूं , तथा मुझ पर रौब भी झाड़ा, इसके बाद रायवाला कोतवाल देवेंद्र चौहान ने इस मामले में शीघ्र ही जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन मुझे दिया,
इसी दौरान मैने एसपी देहात लोकजीत सिंह से भी न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने भी मुझे न्याय दिलाने के लिए आश्वस्त किया है।
*क्या कहते हैं सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी*
मामला गंभीर प्रतीत होता है मेरे पास भी इस संबंध में किसी वृद्ध व्यक्ति के फोन आए हैं
मैंने उन्हें अपने कार्यालय को बुलाया है शीघ्र ही उनसे बात कर गंभीरता से इस मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा